DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025: ITI, डिप्लोमा & ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों के लिए अपरेंटिस की भर्ती, आवेदन शुरू

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025: DRDO यानी ”डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन” के अधीन आने वाली गैस टरबाइन रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट (GTRE) बैंगलोर ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की घोषणा की है, भर्ती ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए है, जिसमें कुल 190 रिक्तियां हैं। अगर आप भी ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार हैं और अब आप किसी बड़ी नामी कंपनी में ट्रेनिंग यानि अप्रेंटिसशिप करने की सोच रहे हैं, तो आपको इस भर्ती में जरूर आवेदन करना चाहिए भर्ती कौन आवेदन कर सकता है और कैसे आवेदन करना है, यह जानकारी हमने नीचे विस्तार से दी है।

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 Overview

संस्था का नामगैस टरबाइन रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट (GTRE) बैंगलोर
पद का नामइंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस, आईटीआई अप्रेंटिस
नौकरी का स्थानबैंगलोर
कुल रिक्तियां190
आवेदन का तरीकाऑनलाइन के बाद ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटclick here
अधिसूचना लिंकclick here
आवेदन शुल्कजानकारी जल्द अपडेट की जाएगी
आवेदन करने की शुरुवाती तिथि7 अप्रैल 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि8 मई 2025

Educational qualification

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड के अनुसार अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दी गई शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

  • इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस: इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक
  • गैर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस: बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बीबीए, बीसीए में स्नातक
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस: मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा
  • आईटीआई अप्रेंटिस: मशीनिस्ट, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, कोपा में आईटीआई पास

Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष से कम
  • (आरक्षित उम्मीदवारों को इस भर्ती के तहत सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी)

How to apply

भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन और फिर ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

  • ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंजीनियरिंग/नॉन-इंजीनियरिंग/डिप्लोमा अभ्यर्थियों को https://nats.education.gov.in पर जाकर और आईटीआई अभ्यर्थियों को www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर वहां सभी स्टेप्स को पूरा करके इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेना होगा।

  • ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को भर्ती के तहत जरूरी सभी दस्तावेज प्रिंट के साथ अटैच करके नीचे दिए गए ईमेल पर भेजना होगा या फिर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रिंट की ज़ेरॉक्स लेकर ज़ेरॉक्स के साथ जरूरी सभी दस्तावेज अटैच करके आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।

Address:
The Director,
Gas Turbine Research Establishment (GTRE),
DRDO, Ministry of Defence
Post Box No. 9302, CV Raman Nagar
Bengaluru – 560093
Email: hrd.gtre@gov.in

Important Documents

  1. 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  2. डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई मार्कशीट
  3. प्रोविजनल/फाइनल डिग्री सर्टिफिकेट
  4. जाति/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट
  5. आधार कार्ड
  6. पासपोर्ट साइज फोटो 2

Selection Process

भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से उम्मीदवार के शैक्षणिक अंकों की मेरिट और एक इंटरव्यू के आधार पर होगा।

सबसे पहले भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के शैक्षणिक अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेज और मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे और दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट में सही पाए जाने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती के तहत चुना जाएगा।

Stipend (Salary)

  • इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 9,000 रुपये प्रति माह
  • गैर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 9,000 रुपये प्रति माह
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस: 8,000 रुपये प्रति माह
  • आईटीआई अप्रेंटिस: 7,000 रुपये प्रति माह

Conclusion

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 एक बड़ी अपरेंटिस भर्ती है जिसके तहत ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों को भारत की एक प्रतिष्ठित कंपनी में ट्रेनिंग पाने का बड़ा मौका मिल रहा है। अगर आप भी इस भर्ती में चयनित होते हैं तो न सिर्फ आपको इसमें एक बेहतरीन ट्रेनिंग मिलेगी बल्कि इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के लिए भविष्य में रोजगार के बेहतरीन अवसर भी खुलेंगे।

FAQ

Q1: DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 के तहत कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?
Ans: DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 के तहत कुल 190 रिक्तियां जारी की गई हैं।

Q2: DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 कहां हो रही है?
Ans: DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 बैंगलोर स्थान के लिए हो रही है।

Read this: DRDO ARDE Apprentice Recruitment 2025: भारत के सबसे बड़े सेक्टर में पाएं ट्रेनिंग, 20 अप्रैल से पहले करें आवेदन

Leave a Comment